मैं नारी हूँ। यह तथ्य नहीं बल्कि एक ऐसी हकीकत है जिसके बिना इस संसार का वजूद नामुमकिन सा है। जब से यह सृष्टि बनी है हमारा रोल इस में किसी भी प्रकार कमतर नहीं रहा। ममनुष्य की उत्पत्ति औरउसे जिंदा रखने के लिए हमने ना केवल अपनी देह बल्कि अपना सर्वस्व दांव पर लगाया है। यूँ तो प्रकृति में सभी मादाओं ने अपनी रेस को बनाने व बचाने में इसी प्रकार की भूमिका अदा की है। आरम्भ में सभी का योगदान क्षमता के अनुसार था। नारी चूंकि बच्चों को जन्म देकर पालती पोषती थी और घर भी चलाया करती थी सो उसका सम्मान भी कमोबेश ज्यादा ही था। आदमी ने कालांतर में प्रकृति पर विजय पाई और इस लड़ाई में भी वो बराबर की सांझीदार थी। समय ने करवट ली और औरत घर में ही बँधकर रह गयी। इस पर भी उसने एतराज ना किया। एतराज की बात भी ना थी। मरद बाहर काम करले और औरत घर सम्भाल ले। तय तो यही हुआ था। कौन जाने कि इसके पीछे मंशा क्या थी।
यूँ तो देश और समाज में हमारी तादाद आधी है और इस दुनिया को जिंदा रखने में भी हमारा योगदान ज़यादा नहीं तो कम से कम आधा ज़रूर है यह भी हकीकत है कि हमारे वजूद को यदि नकारा नहीं गया तो इसे सही मायनों में सविकारा भी नहीं गया इस सृष्टी का कायम रहना महिलाओं के वजूद को स्वीकारे बिना सम्भव नहीं है मगर इन सब बातों का असर निश्चित तौर पर न केवल महिलाओं पर बल्कि पूरे समाज पर पड़ना लाजिमी है फिर भी सदियों से यही दास्ताँ बदस्तूर ज़ारी है हमारा समाज आज भी महान तुलसीजी के कालजयी कथन " ढोल, पशु, शुद्र नारी, यह सब ताड़न के अधिकारी " पर अमल करता प्रतीत हो रहा है आज भी नारी अबला है उसे आज भी अपने वजूद की लड़ाई और अधिक शिद्दत और मुखरता से लड़नी पड़ रही है बराबरी का सपना देखा है तो लड़ने से कैसा परहेज़
मैं भी एक ऐसी ही महिला हूँ मैंने भी दुनिया की धूप छाँव देखी है आस -पड़ोस में रोज़ नई- नई बातें सुन ने को मिल रही हैं कि सरकार गाँव देहात का नक्शा बदलने की मंशा रखती है मुझे भी अब लगने लगा है कि ज़रूर कुछ न कुछ बेहतर होगा हमारी भी ज़िन्दगी की नई सुबह होगी नवयोवनाओं को इज्ज़त और सम्मान के साथ साथ घर और समाज में पहचान मिलेगी चलो एक आशा कि किरण दिखने का आभास तो हुआ चलो कोई ना , बराबरी नहीं तो कोई बात नहीं मगर हमारे होने का तो आभास हो सका सुना है हमारे लिए एक नया मह्क़मा भी खड़ा किया है शायद अब सोच के स्तर पर भी कुछ न कुछ ज़रूर बदलेगा जब हमारा विकास होगा तो ही समाज और यह देश जीने लायक बन सकेगा शायद जल्द ही ऐसा मौक़ा मिले कि हमें भी अपने महिला होने पर गुमान हो आपको भी ऐसा देखकर अच्छा लगे , ऐसी तमन्ना है मेरी महिला और विकास नारा नहीं बल्कि एक हकीकत बनते देखने का अरमान है.
No comments:
Post a Comment